-
21 जिलों में इसके लिए शुरु होगा निराकरण अभियान
भुवनेश्वर। राज्य के नौ जिले फाइलेरिया मुक्त हो गये हैं। इस बात की घोषणा करने के लिए राज्य सरकार ने केन्द्र सरकार को प्रस्ताव दिया है। राज्य के जन स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डा निरंजन मिश्र व स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव डा अजीत मोहंती ने यहां यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि जो जिले फाइलेरिया से मुक्त हो गये हैं और जिनका नाम केन्द्र सरकार के पास घोषणा करने के लिए भेजा गया है, उनमें पुरी, मालकानगिरि, नवरंगपुर, कोरापुट, गजपति, केन्द्रापड़ा, बौद्ध, जगतसिंहपुर व देवगढ़ शामिल हैं।
राज्य के शेष 21 जिलों में फाइलेरिया के निराकरण के लिए अभियान प्रारंभ किया जा रहा है। इसमें से पहले चरण में दस जिलों में इस अभियान को शुरु किया जा रहा है। इसके बाद दूसरे चरण में शेष 11 जिलों में यह अभियान शुरु किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पहले चरण में लिए जा रहे दस जिलों में डीआईसी, आलबेनंडाल टैबलेट लोगों को दिया जाएगा।
इस अभियान में राज्य के स्वास्थ्य कर्मी गांव-गांव जाकर लोगों को दवाई देंगे। आगामी दो से तीन साल के अंदर पूरे राज्य को फाइलेरिया से मुक्त करने की राज्य सरकार ने योजना बनाई है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
