भुवनेश्वर। स्थानीय रवींद्र मण्डप में विश्वविख्यात अन्तर्राष्ट्रीय संगीत गायिका स्वर्गीय लता मंगेशकर की प्रथम पुण्यतिथि पर संस्कृति-व-संस्कृति संस्था तथा ओडिशा सिने क्रिकिट संघ की ओर से मनायी गयी। समारोह के मुख्य अतिथि के रुप में ओडिशा सरकार के संस्कृति विभाग के निदेशक आईएएस रंजन कुमार दास तथा सम्मानित अतिथि के रुप में डॉ.इति सामंत, सम्पादक ओड़िया कादंबिनी ने योगदान दिया। स्वागत भाषण दिया प्रदोष पटनायक, अध्यक्ष, संस्कृति-व-संस्कृति संस्था ने। मुख्य अतिथि रंजन कुमार दास ने लता मंगेशकर को स्वर कोकिला के रुप में बताते हुए उन्हें भारतीय संगीत की आत्मा बताया। वहीं डॉ इति सामंत ने कहा कि लताजी आनेवाले गायक-गायिकाओं के प्रेरणास्त्रोत रहेंगी। इस अवसर पर अनेक स्थानीय गायक-गायिकाओं ने लता जी के लोकप्रिय संगीतों का गायनकर सभी को खुश कर दिया। आभार व्यक्त किया संस्कृति-व-संस्कृति संस्था तथा ओडिशा सिने क्रिटिक संघ के सचिव दिलीप हाली ने। इस अवसर पर अनेक गायक-गायिकाओं को सम्मानित भी किया गया।
Check Also
धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद
बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …