भुवनेश्वर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की आगामी दस फरवरी से दो दिवसीय ओडिशा दौरे को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में राज्य के मुख्य सचिव सुरेश महापात्र ने अध्यक्षता की। इस बैठक में राष्ट्रपति के दौरे के सभी पहलुओं पर चर्चा करने के साथ-साथ तैयारियों को लेकर भी चर्चा की गई।
इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर सौमेन्द्र प्रियदर्शी ने बताया कि ब्लू बूक के अनुसार बैठक हुई। राष्ट्रपति के दो दिनों के कार्यक्रम होने के कारण उनकी सुरक्षा के विषय पर बैठक में चर्चा की गई।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के भुवनेश्वर में दो कार्यक्रम है, जबकि कटक में एक कार्यक्रम है। हवाई अड्डे से राजभवन व कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा व्यवस्था के संबध में चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि आवश्यकता के अनुसार, फोर्स तैनात किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति अपने दौरे के दूसरे दिन लिंगराज मंदिर का दर्शन करेंगीं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				
		