कटक। नियाली थाना क्षेत्र के बिलासुनी बालीकुड़ा में बीती रात एक कार के पुल से गिर जाने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। मिली जानकारी के मुताबिक कार जगतसिंहपुर से निआली की ओर आ रही थी। कुंडी मुहा पुल के पास चालक ने नियंत्रण खो बैठा और कार करीब 100 फीट नीचे गिर गयी। घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए एससीबी मेडिकल कॉलेज में स्थानांतरित कर दिया गया। इधर, स्थानीय लोगों ने संपर्क मार्ग को तत्काल पूरा करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
Check Also
नयागढ़ में रेत का अवैध परिवहन कर रहे 20 ट्रक जब्त
राज्य के परिवहन व खनिज मंत्री विभूति भूषण जेना की पहल पर हुई कार्रवाई नयागढ़। …