-
अब तक कारण को लेकर नहीं मिले कोई अहम सबूत
भुवनेश्वर। ओडिशा क्राइम ब्रांच की टीम ने बर्खास्त एएसआई गोपाल कृष्ण दास की पत्नी और भतीजे से पूछताछ की। सूत्रों के अनुसार, जांच एजेंसी की चार सदस्यीय टीम पिछले पांच दिनों से ब्रह्मपुर में डेरा डाले हुई है और हाई-प्रोफाइल हत्या के विभिन्न पहलुओं की जांच कर रही है। टीम ने आज सुबह औद्योगिक क्षेत्र स्थित आरोपी के आवास पर पहुंची और उसकी पत्नी जयंती दास व भतीजे से पूछताछ की। इससे पहले कल टीम ने झारसुगुड़ा में आरोपियों तक दवा पहुंचा रहे एक बस के कंडक्टर और ड्राइवर से पूछताछ की थी। इससे पहले, जांच एजेंसी ने मामले के संबंध में आरोपी के एक अन्य रिश्तेदार और एक दोस्त से पूछताछ की थी। हालांकि, ऐसा लगता है कि सीबी इस मामले में कोई अहम सबूत हासिल करने में नाकाम रही है।
गोपाल दास रिमांड बढ़ी
अपराध शाखा की एक टीम ने मंत्री नव किशोर दास हत्याकांड के मुख्य आरोपी तथा बर्खास्त एएसआई गोपाल दास को झारसुगुड़ा में जेएमएफसी अदालत के समक्ष पेश किया। दास की चार दिन की रिमांड अवधि समाप्त हो रही थी। अदालत ने आरोपी दास की रिमांड अवधि चार दिन बढ़ा दी है।
कार को लेकर चर्चा
इस बीच, ब्रजराजनगर के गांधी चौक चौकी परिसर के अंदर खड़ी एक कार इलाके में चर्चाओं का केंद्र बन गई है। बताया जाता है कि आरोपी गोपाल दास कार का इस्तेमाल कर रहा था। अब अपराध शाखा ने वाहन को जांच के दायरे में लिया है।