पुरी। जिले के निमापारा थाना अंतर्गत गुहलपड़ा के एक निजी छात्रावास में प्लस टू प्रथम वर्ष की छात्रा का शव आज लटका मिला। बताया जाता है कि गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओं ने सबसे पहले देखा कि उनकी एक सहेली कमरे के अंदर लटकी हुई है और मामले की जानकारी हॉस्टल अधिकारियों को दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। छात्रावास के अधिकारियों का कहना है कि लड़की ने आत्महत्या की है, जबकि पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या की गयी है। पुलिस घटना की आगे की जांच कर रही है।
