भुवनेश्वर। केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा 2023-24 वित्तीय वर्ष के लिए लोकसभा में पेश किये गये बजट का उत्कल चैंबर ऑफ कॉमर्स ने स्वागत किया है।
उत्कल चैंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष ब्रह्मानंद मिश्र ने कहा कि यह बजट काफी अच्छा बजट है। इस बजट में एमएसएमई, होटल, पर्यटन व कृषि क्षेत्र पर काफी जोर दिया गया है। उद्योग के क्षेत्र में कस्टम ड्य़ूटी को कम करने के कारण एक बड़ा परिवर्तन किया गया है। इससे अधिक रोजगार का सृजन होगा। व्यक्तिगत आय कर की सीमा को बढ़ाकर केन्द्र सरकार ने एक अच्छा कदम उठाया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
