-
पूछा-घटनास्थल पर तैनात पुलिस कर्मचारी क्या कर रहे थे?
भुवनेश्वर। भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व मंत्री विजय महापात्र बुधवार को दिवंगत मंत्री नव किशोर दास के हत्या के मामले में राज्य के पुलिस महानिदेशक पर जम कर बरसे। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना इतिहास में कभी नहीं हुई थी, जब सुरक्षा के बीच मंत्री की हत्या की गई हो। कहा गया कि पुलिसकर्मी ने हत्या की है, लेकिन हत्या के पीछे की साजिश के बारे में बताया नहीं जा रहा है।
महापात्र ने कहा कि घटनास्थल पर पुलिस कर्मचारी थे। वे क्या कर रहे थे। उनकी उपस्थिति में इस तरह की घटना कैसे हुई। उन्होंने कहा कि उस मामले में पुलिस डीजी की क्या भूमिका है। वह अभी तक घटनास्थल पर क्यों नहीं गये हैं। उन्हें घटनास्थल पर जाना चाहिए था। दो दिन पूर्व आरोपित गोपाल दास किस स्थान पर गया था, किन लोगों के साथ बैठक की थी, इस बारे में क्या कोई जांच हो रही है।
उन्होंने कहा कि नव दास व गोपाल दास के बीच टेलीफोन पर बात के काल रिकार्ड की जांच क्यों नहीं की जा रही है। दो–तीन दिन पूर्व कुछ सेवानिवृत्त अधिकारी व कुछ नेता झारसुगुड़ा में क्यों उपस्थित थे। इस काम के लिए वे थे या फिर किसी अन्य काम के लिए थे, क्या इस बात की जांच हो रही है।
उन्होंने कहा कि पुलिस के बीच काफी असंतोष है। कुछ अफसरों के कारण पुलिस व्यवस्था चरमरा गई है। इसलिए मामले की हाइकोर्ट के एक जज द्वारा एसआईटी गठन कर जांच किया जाए। आठ दस दिनों के अंदर जांच का कार्य पूरा किया जाए।