-
हत्या के कारणों का पता लगाने का करेगी प्रयास
भुवनेश्वर। जेएमएफसी, ब्रजराजनगर की अदालत ने ओडिशा अपराध शाखा को मंत्री नव किशोर दास हत्याकांड के आरोपी गोपाल दास को आगे की पूछताछ के लिए 4 दिन की रिमांड पर लेने की अनुमति दे दी है। संभावना है कि रिमांड अवधि के दौरान एजेंसी इससे हत्या के बारे में पूछताछ करेगी। बताया जाता है कि उसे पहले अदालत में पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। उसे पुलिस सेवा से पहले ही बर्खास्त किया जा चुका है। अपराध शाखा के एडीजी अरुण बोथरा ने पहले कहा था कि आरोपी गोपाल दास ने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कबूल कर लिया है। ब्रजराजनगर पुलिस स्टेशन आईआईसी प्रद्युम्न कुमार स्वाईं द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में उल्लेख है कि गोपाल दास ने हत्या के स्पष्ट इरादे से मंत्री पर गोली चलाई थी। आरोपी मंत्री के कार्यक्रम की ट्रैफिक क्लीयरेंस ड्यूटी पर तैनात था।