भुवनवेश्वर ,उड़ान योजना में शामिल 4 हवाई अड्डे पर होंगे तैनात भुवनेश्वर। उड़ान योजनामें शामिल किये गये चार हवाई अड्डों के लिए विभिन्न रैंक के 50 अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों के नये पदोंको सृजन करने संबधी प्रस्ताव को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंजूरी प्रदान की है। इनहवाई अड्डों में झारसुगुड़ा, राउरकेला,उतकेला व जयपुर हवाई अड्डा शामिल हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा यह जानकारी दी गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार,नये सृजन किये जा रहे पदों में झारसुगुड़ा व राउरकेला में 16-16 कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा, जबकि उतकेला व जयपुर में 9-9 कर्मचारी तैनात किये जाएंगे।उल्लेखनीय है कि कुछ समयपूर्व राज्य के तीन प्रमुख मेडिकल कालेज कटक के एससीबी, ब्रह्मपुर के एमकेसीजी तथा बुर्ला के वीएसएस मेडिकल कालेज में सरकारने तीन फायर स्टेशनों की स्थापना की थी। इसके साथ-साथ भद्रक जिले के तिहिड़ी व जाजपुरजिले के बरुआँ में भी दो नये फायर स्टेशन खोले गये हैं।
Check Also
मेरा संविधान, मेरा स्वाभिमान पदयात्रा में शामिल हुए धर्मेन्द्र प्रधान
भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान आज नई दिल्ली में संविधान स्थापना दिवस पर आयोजित …