भुवनेश्वर। राजधानी भुवनेश्वर के भरतपुर इलाके में एक नर्सिंग कॉलेज में एक छात्र ने आत्महत्या कर ली है। मृतक की पहचान 19 वर्षीय सौरभ डे के रूप में बतायी गयी है। पीड़ित पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल की रहने वाला था।
घटना भुवनेश्वर में भरतपुर पुलिस थाना क्षेत्र में एक नर्सिंग कॉलेज में हुई। वह अपने कमरे की छत से लटके पाया गया था।
भरतपुर पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया है। छात्र ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया, इसका अभी पता नहीं चल पाया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
