भुवनेश्वर। झारसुगुड़ा में अपराध शाखा के एडीजी अरुण बोथरा ने कहा कि ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नव दास की हत्या के आरोपी पुलिस एएसआई गोपाल दास ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। एडीजी ने कहा कि हाईप्रोफाइल क्राइम के सबूत जुटाने के लिए हम सभी कदम उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम चश्मदीद गवाहों की जांच कर रहे हैं। हम पूरी कोशिश करेंगे कि दोषियों को कड़ी सजा मिले। हम सबूत हासिल करने के लिए फोरेंसिक, बैलिस्टिक और साइबर विशेषज्ञों की मदद ले रहे हैं। आरोपी पुलिस एएसआई को झारसुगुड़ा एसपी राहुल जैन ने सेवा से निलंबित कर दिया है। अपराध शाखा को जांच का जिम्मा सौंपने के बाद राज्य सरकार ने कल राज्य उच्च न्यायालय से आग्रह किया कि वह इस घटना की अपराध शाखा की जांच की निगरानी के लिए वर्तमान या सेवानिवृत्त उच्च न्यायालय या जिला न्यायाधीश को अनुमति दे।
Check Also
नयागढ़ में रेत का अवैध परिवहन कर रहे 20 ट्रक जब्त
राज्य के परिवहन व खनिज मंत्री विभूति भूषण जेना की पहल पर हुई कार्रवाई नयागढ़। …