भुवनेश्वर। मंत्री नव किशोर दास को हत्या किये जाने के मामले में विपक्षी पार्टियों द्वारा राज्य सरकार की आलोचना तथा मुख्यमंत्री को कठघरे में खड़े किये जाने के बाद बीजू जनता दल ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है। पार्टी के वरिष्ठ नेता देवी प्रसाद मिश्र ने इस मामले में विपक्षी पार्टिय़ों पर निशाना साधा है।
मिश्र ने कहा कि पुलिस यदि मामले की जांच करेगी, तो विपक्षी पार्टियां कहेंगी कि जांच ठीक से नहीं हुई। क्राइम ब्रांच को जांच का कार्य देने पर भी सवाल उठाया जाएगा। तब क्या किया जाए।
उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां जांच की प्रतीक्षा करें। यदि उनके पास कोई जानकारी है, तो उसे साझा करें। यदि उन्हें लगता है कि जांच में किसी प्रकार की कोई कमी है, तो उसे वे बतायें। केवल आरोप लगाने के लिए आरोप न लगायें।
यह घटना काफी दुःखद घटना है। सभी इसकी निंदा कर रहे हैं। हम भी उसकी कड़े शब्दों में निंदा कर रहे हैं।