-
प्रतिपक्ष के नेता जय नारायण मिश्र ने किया बड़ा दावा
-
कहा-नव दास की घटनास्थल पर ही मौत होने की खबर है मेरे पास
भुवनेश्वर। ब्रजराजनगर में स्वास्थ्य मंत्री नव दास की हत्या के मामले में प्रतिपक्ष के नेता जय नारायण मिश्र ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि नव दास की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी। इस संबंध में उन्हें सूचना मिली है। उन्होंने सवाल किया क्या झारसुगुड़ा अस्पताल उन्हें रेफर करने के लिए सर्टिफाय किया था।
मिश्र ने कहा कि हमें जो सूचना मिली है, उसके अनुसार उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी। इस कारण इस तरह की ड्रामा करने की क्या आवश्यकता थी।
पागल एएसआई को पिस्तौल क्यों दी गयी
मिश्र ने कहा कि यदि एएसआई गोपाल दास पागल था, तब उसे पिस्तौल क्यों दी गयी थी। उन्होंने आरोप लगया कि इस मामले में बड़ा रहस्य है तथा बड़े-बड़े लोग इसके पीछे हैं। इस कारण इसे दबाने का प्रयास किया जा रहा है।
मिश्र ने कहा कि योजना के तहत हत्यारे को पागल बताया जा रहा है। ओडिशा पुलिस में और कितने पागल हैं, यह भी राज्य सरकार को स्पष्ट करना होगा। दादी मां की कहानियां अब राज्य की जनता सुनने के लिए तैयार नहीं है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
