-
46 सामान्य बेड रखे गये हैं तैयार
-
आईसीयू में भी हैं आठ बेड
-
अगर जरूरत हुई तो तत्काल बढ़ा सकता है 17 बेड
-
आइसलेशन तथा क्वारन्टीन के लिए अलग इमारत में होगा 60 बेड
कटक. कटक स्थित एससीबी मेडिकल कालेज एवं अस्पताल कोरोना वायरस से उत्पन्न परिस्थित से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हो गया है. अस्पताल के इमरजेंसी अधिकारी डा बीएन महाराणा ने बताया कि हम कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. उन्होंने बताया कि यह संस्था किसी भी आपदा के समय परिस्थिति से निपटने के लिए हमेशा तैयार रहती है. राज्य की सबसे पुराने और सरकार द्वारा संचालित प्रमुख स्वास्थ्य अस्पताल होने के नाते यहां कोरोना वायरस को लेकर तैयारियों के तहत देखभाल सुविधाओं की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि फिलहाल इसके लिए हमारे पास 46 सामान्य बेड तैयार रखे गये हैं. इसके अलावा आईसीयू में आठ बेड रखे गये हैं. उन्होंने कहा कि अगर जरूरत हुई तो हम तत्काल 17 बेड बढ़ा सकते हैं. उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इसे एक महामारी घोषित किया है. इसलिए आइसलेशन तथा क्वारन्टीन के लिए अलग इमारत में 60 बेड जोड़ने जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि अब कोरोना के संदिग्ध मरीजों के रक्त तथा गले के स्वाब की जांच भुवनेश्वर स्थित इंडियन काउंसिल फार मेडिकल रिसर्च के रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर में की जा रही है. यहां जांच रिपोर्ट भी तीन से चार घंटे के अंदर प्राप्त हो रही है. उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ) ने इसे एक महामारी और राज्य सरकार ने आपदा घोषित किया है. साथ ही इससे निपटने के लिए राज्य सरकार ने इसके लिए दो सौ करोड़ रुपये का एक कोष भी बनाया है.