-
मनरेगा में सबसे अधिक 2.26 करोड़ मानव दिवस किया सृजित
-
कुल 63,449 परिवारों को 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया
ब्रह्मपुर। गंजाम जिला ने एक बार फिर देश में अपना परचम लहराते हुए राज्य का नाम रौशन किया है। गंजाम जिले ने इस वित्तीय वर्ष के 22 जनवरी तक महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत सबसे अधिक मानव-दिवस सृजित करने और अधिक से अधिक ग्रामीण परिवारों को 100 दिन का काम उपलब्ध कराने में देश में शीर्ष स्थान हासिल किया है। बताया जाता है कि जिले में कुल 63,449 परिवारों को 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया गया है। यह जानकारी देते हुए गंजाम जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी कीर्ति वासन वी ने कहा कि इसी अवधि के दौरान गंजाम ने ग्रामीण रोजगार योजना के तहत 2.26 करोड़ मानव दिवस सृजित किए और देश में शीर्ष पर रहा।
गंजाम के बाद राजस्थान में बाड़मेर (2.18 करोड़) और तमिलनाडु में तिरुवन्नामलाई (2.13 करोड़) ने इस अवधि के दौरान मानव दिवस सृजित किया।