Home / Odisha / पाकिस्तान के हिंदू भक्तों ने किए महाप्रभु के दर्शन

पाकिस्तान के हिंदू भक्तों ने किए महाप्रभु के दर्शन

  • श्रीमंदिर में श्री जगन्नाथ, देव बलभद्र और देवी सुभद्रा के दर्शन करने का अवसर पाकर किया धन्य महसूस

पुरी। पाकिस्तान के कई हिंदू भक्तों ने आज पुरीधाम स्थिति श्री जगन्नाथ मंदिर में महाप्रभु श्रीजगन्नाथ, देव बलभद्र और देवी सुभद्रा समेत अन्य देवी-देवताओं के दर्शन किये। इन सभी भक्तों ने पहली बार पुरी श्रीमंदिर में सभी देवताओं के दर्शन किये। उनके लिए यह अपने तरह का अनूठा अनुभव था।

उल्लेखनीय है कि कराची से लगभग 45 श्रद्धालु का एक दल भारत में एक धार्मिक यात्रा पर आया है। इसी क्रम में ये सभी लोग पुरी पहुंचे है। यहां पर आवश्यक औपचारिकताओं और पासपोर्ट के सत्यापन के बाद श्रीमंदिर में प्रवेश की अनुमति मिली। यहां दर्शन करने के बाद कई बुजुर्गों और बच्चों सहित भक्तों ने संतोष व्यक्त किया और अपनी यात्रा को फलदायी बताया। पाकिस्तान के श्रद्धालुओं ने ओडिशा इंटरनेशनल सेंटर से आवश्यक सहायता और समन्वय के साथ पुरी का दौरा किया।

एक भक्त ने मीडिया से कहा कि यह एक दिव्य अनुभव था, जिसे शब्दों में वर्णित नहीं किया जा सकता है। हम पुरी आकर और महाप्रभु के दर्शन करने का अवसर पाकर धन्य महसूस कर रहे हैं।

उसने बताया कि वे साल 2009 से कराची से भगवान जगन्नाथ की वार्षिक रथयात्रा का अवलोकन कर रहे हैं। उसने बताया कि हम 11 जनवरी को कराची से निकले थे और अगले दिन लाहौर के कई गुरुद्वारों के दर्शन करने के बाद हमने हरिद्वार सहित भारत के कई धार्मिक स्थलों का दौरा किया। इसके बाद हम यहां पुरी पहुंचे हैं।

Share this news

About desk

Check Also

नयागढ़ में रेत का अवैध परिवहन कर रहे 20 ट्रक जब्त

राज्य के परिवहन व खनिज मंत्री विभूति भूषण जेना की पहल पर हुई कार्रवाई नयागढ़। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *