भुवनेश्वर। भारतीय हॉकी टीम के कप्तान प्रबोध तिर्की के राजधानी भुवनेश्वर स्थित सरकारी आवास में चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि राजधानी में पुरुष हॉकी विश्वकप के मद्देनजर सुरक्षा के किए गए कड़े उपाय किये गये हैं।
सूत्रों के अनुसार, लुटेरों ने शुक्रवार की रात राजधानी भुवनेश्वर के यूनिट-6 इलाके में स्थित तिर्की के क्वार्टर वीआर-86 में चोरों ने उस समय चोरी की, जब वह और उनके परिवार के सदस्य बाहर थे। बताया जाता है कि तिर्की मैच देखने के लिए राउरकेला में थे और उनकी मां सुंदरगढ़ में अपने पैतृक गांव गई थीं। तिर्की ने चोरी की पुष्टि की और कहा कि उनके पदक, टीवी सेट, कंप्यूटर और सोने के गहने सहित अन्य कीमती सामान सरकारी क्वार्टर से चुरा लिये गये हैं। तिर्की ने कहा कि उन्हें चोरी के बारे में तब पता चला, जब उनकी अनुपस्थिति में क्वार्टर की देखभाल के लिए उनके द्वारा नियुक्त एक लड़के ने उन्हें फोन किया और इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करायी गयी है।