-
जांच में जुटी पुलिस, साइंटिफिक टीम और डॉग स्क्वायड भी काम पर लगा
भुवनेश्वर। खुर्दा जिले के नचुनी थाना क्षेत्र के हरिपुर जंगल में आज एक ट्रॉली बैग में एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव सड़क से जंगल में करीब 10 मीटर की दूरी पर एक नीले ट्रॉली बैग में भरा हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि कुछ बदमाशों ने युवक की हत्या की है और अपराध छिपाने के लिए शव को ट्रॉली बैग में भरकर जंगल में फेंक दिया।
बताया जाता है कि कुछ स्थानीय लोगों ने इसे देखा और पुलिस को सूचित किया। इसके बाद पुलिस साइंटिफिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। इस बीच बालुगांव अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) ने भी घटनास्थल पहुंचे। स्थानीय लोगों का आरोप है कि जंगल असामाजिक तत्वों के लिए सुरक्षित पनागाह बन गया है। मौत की वजह बनने वाली परिस्थितियों का पता लगाने के लिए डॉग स्क्वायड भी काम पर लगा हुआ है।
शराब की खाली बोतलें और गिलास मिलीं
बताया गया है कि शव मिलने के स्थान से कुछ दूरी पर शराब की खाली बोतलें और गिलास भी मिली हैं। लगता है कि शव को फेंकने से पहले या बाद में बदमाशों ने यहां बैठक कर शराब पी होगी।
यहां शव फेंके जाने की यह पहली घटना
बालूगांव के एक स्थानीय निवासी ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 16 और हरिपुर के बीच 2.5 किमी का हिस्सा व्यस्त है। यहां दिन-रात पांच पंचायतों के लोगों की आवाजाही होती रहती है। यहां शव फेंके जाने की यह पहली घटना है। हमलावरों ने सोचा कि वे आसानी से बिना किसी परेशानी के शव को यहीं ठिकाने लगा देंगे। हालांकि पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।