भुवनेश्वर। खुर्दा थाना क्षेत्र के पुबुसाही में पांचवीं कक्षा के एक छात्र का शव उनके घर के पिछवाड़े में एक कुएं में मिला। वह कल से लापता था। मामले की जांच चल रही थी। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है।
बीजद और उसके प्रमुख नवीन पटनायक ने नुआपड़ा की जनता से किया विश्वासघात …