भुवनेश्वर। खुर्दा थाना क्षेत्र के पुबुसाही में पांचवीं कक्षा के एक छात्र का शव उनके घर के पिछवाड़े में एक कुएं में मिला। वह कल से लापता था। मामले की जांच चल रही थी। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है।
Check Also
नयागढ़ में रेत का अवैध परिवहन कर रहे 20 ट्रक जब्त
राज्य के परिवहन व खनिज मंत्री विभूति भूषण जेना की पहल पर हुई कार्रवाई नयागढ़। …