संबलपुर। शुक्रवार की अपराह्न एक सरफिरा चाउंरपुर के पास महानदी पुल से नीचे कूद पड़ा, जिसमें वह गंभीर रूप जख्मी हुआ है। मामले की खबर पाकर पुलिस एवं दमकल विभाग के कर्मचारी वहां पहुंचें और जख्मी युवक को पानी से बाहर निकालने के बाद जिला अस्पताल में दाखिल कराया है। टाउन थाना प्रभारी रमेशचंद्र दोरा ने बताया कि युवक का नाम सरोज कुमार भोई बताया गया है तथा वह मानेश्वर के सर्गीपाली का रहनेवाला है। युवक ने किन हालातों में ब्रीज से नीचे छलांग लगाया, खबर लिखे जानेतक यह स्पष्ट नहीं हो पाया था।
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …