भुवनेश्वर। पहली बार मारवाड़ी महिला समिति, भुवनेश्वर की अध्यक्ष नीलम अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में तथा राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, तीन बटालियन मुण्डली की ओर से स्कूली बच्चों के लिए स्वसुरक्षा के लिए देवराज विद्यापीठ में डिमोन्सट्रेशन कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें अपने सामने उपलब्ध चीजों से कैसे अपने आसपास के लोगों का बचाव कर सकते हैं, ख्याल रख सकते हैं, इस बारे में जानकारी दी गई। आग लगने से बचाओ, गैस लीकेज होने से बचाओ, अगर बच्चे के गले में सिक्का अन्य चीजें फस गई हो कैसे हम बचा सकते हैं, ऐसे कई चीजों के बारे में उन्होंने बहुत अच्छे से बताया गया। कार्यशाला लगभग 2 घंटे तक चली। इस कार्यक्रम में देवराज विद्यापीठ के शिक्षकों ने बहुत सहायता की, जिसमें रमाकांत, स्कूल के प्रिंसिपल ने पूर्ण बहुत सहयोग दिया। इस कार्यक्रम में 530 बच्चे एवं आसपास से लगभग 70 लोगों के साथ-साथ कुल 600 लोगों ने इसका लाभ उठाया।
Check Also
धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद
बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …