ब्रह्मपुर। गंजाम जिले के पात्रपुर प्रखंड के कनकटा घाट सड़क पर हुए हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी और पांच अन्य घायल हो गये। हादसा उस समय हुआ जब यहां एक बस पलट गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूत्रों ने बताया कि मृतक महिलाएं हैं। उन्हें यहां एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है। बस गजपति जिले के रायगड़ा से आ रही थी और गंजाम के पात्रपुर जा रही थी। हादसे के कारण सड़क पर जाम लग गया, जिसे एक घंटे की मशक्कत के बाद हटाया जा सका।
Check Also
गिरिराज सिंह के बयान से भाजपा कार्यकर्ताओं को झटका
नवीन पटनायक की सराहना से बीजद सरकार के कार्यों को मिली मान्यता राज्य के पिछड़ेपन …