-
एनआईए ने सूचना देने वालों के लिए इमान की घोषणा की
कोरापुट। कोरापुट जिले में चार माओवादी मोस्टवांटेड घोषित कर दिये गये हैं। इनके सिर पर इनाम रख दिया गया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने यहां बस स्टैंड इलाके में चार खूंखार माओवादियों, नेदुरु जगा राव, गजराला रवि, जुलू मारी श्रीनु बाबू और खिला रंजू के मोस्टवांटेड पोस्टर चस्पा किया है।
एनआईए के कोलकाता कार्यालय द्वारा जारी किए गए इन पोस्टरों में उपर्युक्त सर्वाधिक वांछित माओवादियों के बारे में जानकारी साझा करने वाले व्यक्तियों को 5 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक के नकद पुरस्कार की घोषणा की गई है। इन माओवादियों के नाम पर देश भर के कई थानों में मामले दर्ज हैं। कोरापुट के एसपी अभिनव सोनकर ने बताया कि उनके खिलाफ जांच चल रही है। उन्होंने जांच में वांछित लोगों के नाम के खिलाफ बस स्टैंड क्षेत्र में मोस्टवांटेड पोस्टर लगाए हैं।