भुवनेश्वर। डीएवी, यूनिट-8, भुवनेश्वर ने कल शाम अपने ही प्रांगण में अपने दो दिवसीय वार्षिकोत्सव-आड-मेलिओरा-2023 की पहली शाम हर्षोल्लास के साथ मनाया। समारोह के मुख्य अतिथि के रुप में आईपीआईसीओएल के कार्यकारी निदेशक कल्याण चरण मोहंती ने योगदान दिया। उन्होंने अपने संबोधन में स्कूल की असाधारण उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए स्कूल को भुवनेश्वर का एक विश्वस्तरीय शिक्षालय बताया, जहां पर उत्कृष्ट तालीम के साथ-साथ समाज की उन्नति तथा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बच्चों की अन्तर्निहित मेधा की खोज कर उनको पल्लवित तथा पुष्पित किया जाता है।
स्वागत की औपचारिकता स्कूल की प्राचार्या इप्सिता दास ने किया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विजय कुमार पटनायक, स्थानीय डीएवी के चेयरमैन शरद चन्द्र मिश्र, मदन मोहन पण्डा, डॉ अरुण कुमार रथ, हेमंत पाढ़ी, क्षेत्रीय निदेशक डॉ केसी सतपथी, एलएन प्रधान, डॉ डीएन मिश्रा आदि मुख्य रुप से उपस्थित थे। इस अवसर पर स्कूल की पत्रिका टेक ग्रूव्सः2023 का लोकार्पण हुआ तथा स्कूल के बाल कलाकारों द्वारा चित्ताकार्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। आभार प्रदर्शन संयुक्ता दास ने व्यक्त किया।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
