-
13 फरवरी से होगा छात्रों का पंजीकरण
भुवनेश्वर। शिक्षा अधिकार कानून के अनुसार हर साल की तरह इस शैक्षणिक साल 2023-24 के लिए कैलंडर जारी किया गया है। राज्य के विद्यालय व जनशिक्षा विभाग द्वारा जारी इस साल के कैलंडर के अनुसार स्कूल पंजीकरण व तथ्य़ों के संशोधन की समयसीमा को 20 जनवरी से 5 फरवरी तक निर्धारित किया गया है। प्रखंड शिक्षा अधिकारी व जिला शिक्षा अधिकारू पंजीकृत किये गये स्कूलों को 10 फरवरी तक जांच करेंगे।
इसी तरह 13 फरवरी से 16 मार्च तक पहले चरण में छात्रों का पंजीकरण किया जाएगा। इसके साथ ही प्रखंड शिक्षा अधिकारी 20 मार्च तक आवेदनों की जांच करेंगे।
23 मार्च व 24 मार्च को पहले चरण में आनलाइन लटेरी के जरिये स्कूलों का आवंटन किया जाएगा। छात्र-छात्राओं का पहले चरण का नामांकन 27 मार्च से 24 अप्रैल के बीच संपन्न होगा। इसी तरह दूसरे चरण का पंजीकरण 10 से 24 अप्रैल के बीच होगा। दूसरे चरणों के आवेदनों को 26 अप्रैल तक जांच किया जाएगा। 28 अप्रैल को लटेरी के जरिये स्कूलों के बीच आवंटन होगा। 29 अप्रैल से 6 मई तक दूसरे चरण का नामांकन की प्रक्रिया समाप्त होगी।