बालेश्वर। रेमुणा विधानसभा क्षेत्र के इंचुड़ी गांव में नमक सत्याग्रह स्मारक और संग्रहालय को नया रूप मिला है। साल्ट तीर्थ मेमोरियल कमेटी के नेता सर्वेश्वर दास और स्थानीय ग्रामीणों ने इसके संबंधित विकास में सहयोग करने कि मांग के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ युवा नेता तथा बालेश्वर लोकसभा उम्मीदवार नवज्योति पटनायक ने अपना वादा निभाया और पूरा सहयोग दिया। इसी कड़ी में आज पटनायक ने इंचुड़ी आकर शहीद स्मारक एवं संग्रहालय के सौंदर्यीकरण की परियोजना का उद्घाटन किया। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संजीव गिरी, रेमुणा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष तरुण दास, पूर्व सरपंच कन्हाई प्रधान, विकास दास, किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष निरंजन बेहरा, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव देवदत्त दास, इंचुड़ी पंचायत अध्यक्ष श्रीधर बेहरा, तुषार कांति तपस्वी, घनश्याम बेहरा, बाबुला दास, प्रभाकर मल्लिक, सुधाकर राउत, प्रकाश मल्लिक, पद्मलोचन बेहरा, लक्ष्मीधर जेना प्रमुख रूप से उपस्थित थे। सूचना हो कि दशकों से इस स्थान को उपेक्षित किया गया है। हाल ही में जब देश ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ एवं अमृत महोत्सव मनाया, तो इंचुड़ी जैसे स्वतंत्रता संग्राम के ऐतिहासिक स्मारक के जीर्णोद्धार पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। भले ही जिला प्रशासन के अधिकारी, सांसद, विधायक मंत्री यहां आए, केवल स्मारक के विकास के लिए वादा किया। चार महीने पहले जब पीसीसी अध्यक्ष शरत पटनायक ने इंचुड़ी का दौरा किया तो मेमोरियल कमेटी के अध्यक्ष सर्वेश्वर दास ने उनका ध्यान आकर्षित किया कि कैसे संघर्ष के दिग्गजों की उपेक्षा की गई है।
उस वक्त वहां मौजूद कांग्रेस के वरिष्ठ युवा नेता नवज्योति पटनायक ने स्वतंत्रता सेनानी के प्रतिमा की पेंटिंग और 600 से अधिक फोटो फ्रेम लगाने के लिए आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया था। इसके लिए पटनायक ने लाखों रुपये खर्च कर अपना वादा पूरा करने पर स्थानीय ग्रामीणों और साल्ट तीर्थ स्मारक समिति की ओर से आभार व्यक्त किया है।