-
350 से ज्यादा उद्यमी लेंगे हिस्सा
बालेश्वर। बालेश्वर चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एंड डिस्ट्रिक्ट स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की तरफ से स्थानीय आईटीआई मैदान में इस महीने 24 से 29 तारीख तक 6 दिनों के लिए “एक्सपो ओडिशा – 2023” आयोजित किया जायेगा। इस एक्सपो में करीब 300 से 350 स्टॉल लगने कि सूचना है। इस दौरान जिले, राज्य के अंदर एवं प्रदेश के बाहर विभिन्न उद्योग, व्यापार संगठन, शिक्षण संस्थान, कुटीर उद्योग, ऑटोमोबाइल उद्योग, होटल उद्योग आदि भाग लेंगे। यह सूचना यहां पर उद्योग भवन में चैम्बर के अध्यक्ष संजय दास ने दी। उन्होंने बताया कि डीआरडीओ, आईटीआर की विभिन्न प्रकार की मिसाइलों और रॉकेटों को एक आकर्षण के रूप में प्रदर्शित किया जाएगा। प्रतिदिन शाम को कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। फेडरेशन के अध्यक्ष ने लोगों से हर शाम एक्सपो में आने और आनंद लेने का अनुरोध किया है। इस दौरान चैम्बर के सचिव सुनील मोदी ने प्रारंभिक सूचना दी। स्मॉल इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष विवेक वाजेपीय, शिवकुमार पोद्दार, देवराज पाढ़ी, विष्णु मारु, सोनू खंडेलवाल, बापी पंडा प्रमुख उपस्थित थे।