पुरी। पुरीधाम स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने के बाद दो श्रद्धालु बीमार पड़ गये और बेहोश हो गए। खबरों के मुताबिक, श्री जगन्नाथ मंदिर में आज तड़के देवी-देवताओं के दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ी थी। कल मकर संक्रांति की रस्में पूरी होने के कारण द्वार फिता की रस्में तय समय के काफी देर से शुरू हुईं। इधर, भक्त सुबह से ही लंबे समय से मंदिर में प्रवेश करने का इंतजार कर रहे थे। बताया जाता है कि मंदिर के कपाट खुलते ही श्रद्धालु सिंहद्वार से दर्शन के लिए अंदर की ओर दौड़ पड़े। इस दौरान घायल श्रद्धालुओं में से एक सुलोचना साहू ने मीडिया से कहा कि भीतर कथा के पास मंगला आलती की तैयारी के दौरान वह बेहोश होकर गिर गईं। खबर है कि सुलोचना साहू और एक अन्य भक्त को आवश्यक उपचार के लिए पुरी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक अन्य नाबालिग भक्त दिब्या को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।
Check Also
ओडिशा के मुख्यमंत्री ने विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं
भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन माझी ने भारत के विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर को …