भुवनेश्वर। ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री गिरिधर गमांग व उनके पुत्र शिशिर गमांग ने तेलेंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखऱ राव से मुलाकात की है। तेलेंगाना के मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा इस संबंध में फोटो जारी कर ट्वीट किया गया है। इस ट्वीट में इस भेंट को शिष्टाचार भेंट बताया गया है। साल 2024 से पूर्व इस तरह के मुलाकात को राजनीतिक हल्कों में काफी अहम माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि चंद्रशेखर राव अपनी पार्टी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के विस्तार के संबंध में योजना बना रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने श्री गमांग व उनके पुत्र से मुलाकात की है।
उधर, इस बारे में गिरिधर गमांग के पुत्र शिशिर गमांग ने कहा कि राव उनके पिता के पुराने मित्र हैं। राव ने उनके पिता लको भारत राष्ट्र समिति में जुड़ने का प्रस्ताव दिया है, लेकिन उन्होंने इस बारे में कोई निर्णय नहीं किया है। उन्होंने कहा कि उनके पिता व स्वयं भारतीय जनता पार्टी में हैं।