भुवनेश्वर। महिला क्रिकेट खिलाड़ी राजश्री स्वाईं की रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मौत के मामले की उच्चस्तरीय जांच करायी जाए। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने यह मांग की है। परिषद के प्रदेश सचिव अरिजित पटनायक ने कहा कि एक महिला खिलाड़ी की जिस ढंग से मौत हुई, वह काफी संदेह उत्पन्न करने वाला है। उनका शव जंगल से मिलना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। इससे राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति कितनी खराब हो चुकी है, इस बात को भी यह घटना प्रदर्शित करती है।
उन्होंने कहा कि पिछले दिनों भुवनेश्वर के एक महिला पुलिस अधिकारी पर भी हमला करने का प्रयास किया गया था। राज्य में महिलाओं का उत्पीड़न व उनके प्रति किये जा रहे अपराधों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। इस कारण यदि इस तरह की घटनाओं पर रोक न लगाया गया तो विद्यार्थी समाज सड़कों पर उतरेगा।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
