भुवनेश्वर। घने कोहरे के कारण चिलिका झील में एक नाव फंस गयी। इस नाव पर लगभग 20 यात्री सवार थे। ये सभी मां कालीजय मंदिर जा रहे थे। बताया जाता है कि घने कोहरे के कारण दृश्यता काफी कम थी। इसलिए आज तड़के झील के बीच में नाव फंस गई। यात्री मकर संक्रांति के अवसर पर विशेष अनुष्ठान करने के लिए मां कालीजय मंदिर जा रहे लोगों की नाव गंटागढ़ के पास फंसी थी। कोहरा छटने के कई घंटों के बाद नौका ने फिर से परिचालन शुरू किया।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
