स्थानीय मंचेश्वर रेल सभागार में नीलम मेमोरियल ट्रस्ट के लॉंचिंग समारोह के अवसर पर माता की चौकी आयोजित की गई, जिसमें माता वैष्वोदेवी का दिव्य दरबार उनके कुल 9 रुपों में सजाकर माता रानी का ज्योत प्रज्ज्वलित किया गया। सभी मां भक्तों ने मां का ज्योत लिया। इस अवसर पर आमंत्रित बोलीवुड की भजन गायिका भाग्यश्री तथा कुमार मुकेश ने अपने-अपने सुमधुर भजनों की आकर्षक प्रस्तुति दी।
नीलम मेमोरियल ट्रस्ट के ट्रस्टी गौरव राल्हन ने बताया कि स्व नीलम राल्हन एक दूरदर्शी महिला थीं, जिनका आजीवन लगाव सामाजिक कल्याण से रहा। इसीलिए उनकी स्मृति में आज यह नीलम मेमोरियल ट्रस्ट माता रानी के आशीर्वाद से लांच हो रहा है। ट्रस्ट के चेयरमैन सुदेश कुमार राल्हन हैं, जबकि अन्य ट्रस्टी के रुप में गौरव राल्हन, प्रिया राल्हन, डॉ एलएन अग्रवाल, बासुदेव भट्ट, प्रिमे अभिलाष, मिथुन कुमार महापात्र, रुद्रमाधव साहू तथा संजय कुमार मोहंती हैं। यह ट्रस्ट सामाजिक कल्याण का काम करेगा। इस अवसर पर भुवनेश्वर जनपद के सभी समुदायों की मातारानी भक्त सपरिवार पधारकर आयोजित मातारानी चौकी का आनंद उठाया।