Home / Odisha / विश्व कप हॉकी टूर्नामेंट के लिए दो नई विशेष ट्रेनें:

विश्व कप हॉकी टूर्नामेंट के लिए दो नई विशेष ट्रेनें:

  •  पूर्व तट रेलवे की तरफ से प्रतिदिन दो नई विशेष ट्रेनों की सेवा

  •  विश्व कप हॉकी के दौरान भुवनेश्वर और राउरकेला के बीच चलेंगी ये विशेष ट्रेनें

  •  इसके अलावा इस रूट पर पांच नियमित ट्रेनें भी चल रही हैं

  •  हॉकी प्रेमियों के लिए भुवनेश्वर और राउरकेला के बीच अतिरिक्त संपर्क सुविधा

भुवनेश्वर:भुवनेश्वर और राउरकेला में जनवरी 2023 के दौरान आयोजित होने वाले FIH पुरुष विश्व कप हॉकी चैंपियनशिप के दौरान यात्रियों की मांग और अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए; विशेषकर हॉकी प्रेमियों की सुविधा के लिए दो नई विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।

02834 भुवनेश्वर-राउरकेला स्पेशल 14 से 30 जनवरी 2023 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शनिवार को भुवनेश्वर से 2025 बजे (रात 8.25 बजे) प्रस्थान करेगी। वापसी में, 02833 राउरकेला-भुवनेश्वर स्पेशल 15 से 31 जनवरी 2023 तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को राउरकेला से 2325 बजे (रात 11.25 बजे) प्रस्थान करेगी।

इस ट्रेन में एक एसी-2 टीयर, तीन एसी-3 टीयर, आठ स्लीपर क्लास, चार सेकेंड क्लास सीटिंग और दो गार्ड सह सामान वैन होंगे, जो दोनों दिशाओं से भुवनेश्वर-राउरकेला के बीच कटक, ढेंकनाल, तालचेर रोड, अंगुल, रेढाखोल, संबलपुर सिटी, झारसुगुड़ा और राजगंगपुर स्टेशन में रुकेंगी ।

02836/02835 पुरी-राउरकेला-पुरी हॉकी स्पेशल 14 से 31 जनवरी 2023 तक प्रतिदिन चलेगी। यह ट्रेन पुरी से 0515 बजे (05.15 बजे) प्रस्थान करेगी और 1245 बजे (12.45 बजे) राउरकेला पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन राउरकेला से 1330 बजे (01.30 बजे) प्रस्थान करेगी और 2230 बजे (10.30 बजे) पुरी पहुंचेगी।

इस ट्रेन में दो एसी-3 टीयर, तीन स्लीपर क्लास, छह सेकंड क्लास सीटिंग और दो गार्ड सह सामान और जेनरेटर कार होगी, जो पुरी और राउरकेला के बीच खोरधा रोड, भुवनेश्वर, नारज मार्थापुर, ढेंकनाल, तालचेर रोड, अंगुल, रेढाखोल, संबलपुर सिटी, झारसुगुड़ा और राजगंगपुर स्टेशन में रुकेगी।

इसके अलावा, 02832/02831 भुवनेश्वर-धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल भी प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को भुवनेश्वर से और प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शनिवार को धनबाद से राउरकेला होते हुए रवाना होती है।

इसी तरह, राउरकेला-गुनुपुर-राउरकेला राज्यरानी एक्सप्रेस, पुरी-योग नगरी ऋषिकेश कलिंग उत्कल एक्सप्रेस, पुरी-हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस, भुवनेश्वर-राउरकेला-भुवनेश्वर इंटर सिटी एक्सप्रेस, पुरी-राउरकेला-पुरी एक्सप्रेस ट्रेनें भी रोजाना भुवनेश्वर और राउरकेला को जोड़ती हैं।

उपरोक्त के अलावा, भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर-आनंद विहार एक्सप्रेस ट्रेनों की सेवा भी साप्ताहिक आधार पर भुवनेश्वर और राउरकेला के बीच उपलब्ध है।

Share this news

About desk

Check Also

नयागढ़ में रेत का अवैध परिवहन कर रहे 20 ट्रक जब्त

राज्य के परिवहन व खनिज मंत्री विभूति भूषण जेना की पहल पर हुई कार्रवाई नयागढ़। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *