पुरी। पुरी-कोणार्क मरीन ड्राइव रोड के किनारे बालूखंड अभयारण्य में एक हाथी को लगभग 30 घंटे तक चले अभियान के बाद आखिरकार पकड़ लिया गया। बताया जाता है कि कुछ लोगों ने हाथी के घुमते हुए देखा तथा इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी गयी। इसके तुरंत बाद पुरी के पांच रेंज और खुर्दा वन प्रखंड के दो रेंज के अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम मौके पर पहुंची और ऑपरेशन गजराज शुरू किया। हाथी अभयारण्य के सेक्टर नंबर 11 में था। जैसे ही यह सेक्टर नंबर 9 में घुसा टीम ने बंदूक के जरिये इंजेक्शन लगाया। हालांकि इसका असर होने में काफी समय लगा, जिसके कारण अधिकारी और कर्मचारी जानवर पर पैनी नजर के साथ मौके पर इंतजार करते रहे। यह शॉट सुबह 9.40 बजे चलाया गया था और हाथी ने लगभग 11 बजे अपना होश खोया। इसके बाद हाथी को ट्रक पर चढ़ाने के लिए क्रेन लगाई गई। इसके बाद हाथी को नंदनकानन जू ले जाया गया। इससे पहले सोमवार को कृष्णजनपुर के होताशाही, आथरनला के पास खंडियाबांध और चंदनपुर सहित क्षेत्रों में हाथी देखा गया था। उनकी सुरक्षा को लेकर खंडियाबंध क्षेत्र में सोमवार की रात से बिजली आपूर्ति ठप थी।
Check Also
कोरापुट में ट्रक की चपेट में आने से चार की मौत
खेत में मजदूरी करने जा रहे सभी चार युवक कोरापुट। कोरापुट जिले में नेशनल हाईवे-26 …