भुवनेश्वर। राजधानी भुवनेश्वर स्थित एक बार-कम-रेस्तरां के अंदर बवाल करने के आरोप में कमिश्नरेट पुलिस ने आज 34 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी यहां आज
एसीपी (जोन-6) रमेश बिसोई ने मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि हमने तोड़फोड़ की घटना के सिलसिले में 34 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए सभी लोग संजीव स्वाईं नामक एक व्यक्ति के फोन करने के बाद मौके पर पहुंचे थे।
उन्होंने बताया कि घटना शनिवार रात की है। बताया जाता है कि लगभग 34 से 35 व्यक्ति, जिसमें ज्यादातर छात्र और व्यवसायी, शुरू में मयूरभंज में पिकनिक जाने के लिए बरमुंडा बस स्टैंड पर एकत्र हुए थे। इस दौरान एक छात्र संघ के नेता और उनके दोस्तों को बार-कम-रेस्तरां के अंदर कथित तौर पर अनुमति नहीं दी गई थी। इसके बाद संजीव स्वाईं ने फोन किया और सभी युवक बार में पहुंचे और तोड़फोड़ शुरू कर दी।
बार-कम-रेस्तरां के अंदर तोड़फोड़ करने के बाद आरोपी युवक एक बस में सवार होकर मौके से फरार हो गए। आरोप है कि संजीव स्वाईं ने बार स्टाफ पर मारपीट का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी।
जांच के क्रम में कमिश्नरेट पुलिस ने तोड़फोड़ की घटना के सिलसिले में आखिरकार 34 लोगों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।