भुवनेश्वर। राज्य़ के स्कूलों में पाठ्यपुस्तक वितरण का कार्य सोमवार को शुरु हुआ। राज्य के विद्यालय व जनशिक्षा मंत्री समीर रंजन दाश ने इसका उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में जटनी के विधायक सुरेश राउतराय, विद्यालय व जनशिक्षा विभाग के सचिव श्रीमती अश्वती एस तथा पाठ्यपुस्तक उत्पादन व विक्रय संस्थान के निर्देशक रघुराम एय्यर भी उपस्थित थे।
उद्घाटन दिवस में पहले पुरी, केन्दुझर, केन्द्रापड़ा, जगतसिंहपुर व जाजपुर जिले के 15 प्रखंडों को पाठ्यपुस्तकें भेजी गयीं। पुस्तक आपूर्ति को ध्यान में रखकर आगामी मार्च माह के अंत कर सभी इलाकों में पाठ्यपुस्तक भेजने की प्रक्रिया को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
2023-24 शैक्षणिक सत्र के 2.5 करोड़ राष्ट्रीयकृत पाठ्य-पुस्तक व 1.5 अन्य पाठ्य-पुस्तकें वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है।