-
एसटीएफ ने एक को पकडा
भुवनेश्वर। ओडिशा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने सोमवार को नयागढ़ जिले से एक करोड़ रुपये से अधिक के मूल्य का ब्राउन शुगर बरामद किया है। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
एसटीएफ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार किसी गुप्त सूचना मिलने के बाद फतेहगढ़ पुलिस थाना अंतर्गत नारायणी पीठ में एसटीएफ ने छापा मारा। इस दौरान ये ब्राउन शुगर बरामद किये जाने के साथ-साथ हर प्रसाद पृष्टि नामक एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। बरामद किये गये ब्राउन शुगर कुल 1190 ग्राम है, जिसकी बाजार में कीमत एक करोड़ से अधिक बतायी जा रही है।