-
विजिलेंस ने 11 लाख रुपये जब्त किया
भुवनेश्वर। रायगड़ा के सहकारी मृदा संरक्षण अधिकारी किशोर चंद्र नायक को विजिलेंस के अधिकारियों ने धर-दबोच लिया है। बताया जाता है कि उनके पास से लगभग 11 लाख रुपये बरामद किये गये हैं। जानकारी के अनुसार, बीती रात वह अपने बुलेट में जब अपने किराये के घर के लिए जा रहे थे, तब विजिलेंस के अधिकारिय़ों ने उन्हें रोका और तलाशी ली। तलाशी के दौरान उनके थैले से 5 लाख 4560 रुपये मिले। विजिलेंस अधिकारियों ने इस पैसे का स्रोत जानना चाहा, लेकिन वह कोई सही उत्तर दे नहीं पाये।
इसके बाद उनके किराये के घर में तलाशी ली गई तो नहां से 6 लाख 30 हजार रुपये मिले। इसके साथ ही उनसे कुल 11 लाख 34 हजार 560 रुपये बरामद किये गये हैं। इसके साथ-साथ उनके अन्य ठिकानों पर भी छापा मारा जा रहा है।