-
कहा- झूठा प्रचार में लगी है राज्य सरकार
-
महिला स्वयं सहायता समूहों को केंद्र से 7 प्रतिशत ब्याज की रियायत, जबकि राज्य सरकार दे रही है केवल 4 प्रतिशत ब्याज की रियायत
भुवनेश्वर। महिला स्वयं सहायक समूहों के ब्याज में रियायत देने संबंधी राज्य सरकार के कार्यक्रम को लेकर भाजपा ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और राज्य सरकार पर निशाना साधा है। पार्टी ने कहा है कि महिला स्वयं सहायता समूहों के कुल 11 प्रतिशत ब्याज में से 7 प्रतिशत केन्द्र सरकार वहन कर रही है, जबकि राज्य सरकार केवल 4 प्रतिशत वहन कर पूरा श्रेय स्वयं लेने का प्रयास कर रही है।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अनिल विश्वाल ने इस बारे में बताया कि केन्द्र सरकार दीनदयाल अंत्योदय योजना में राष्ट्रीय ग्रामीण जीविका मिशन के तहत महिला स्वयं सहायता समूहों को नाबार्ड के जरिये ऋण उपलब्ध कराती है। बैंक का कर्ज का ब्याज 11 प्रतिशत है, जिसमें से 4 प्रतिशत सीधे केन्द्र सरकार इन स्वयं सहायक समूहों के लिए वहन करती है।
उन्होंने कहा कि जो स्वयं सहायता समूह नियमित ब्याज चुकाते हैं, उनके लिए अतिरिक्त तीन प्रतिशत ब्याज भी केन्द्र सरकार वहन करती है। यह सारी राशि यानी 7 प्रतिशत केन्द्र सरकार सीधे बैंक को चुकाती है। ऐसे में राज्य सरकार केवल चार प्रतिशत ही ब्याज छोड़ सकती है। कुल ब्याज में से 7 प्रतिशत केन्द्र सरकार दे रही है, जबकि राज्य सरकार केवल 4 प्रतिशत दे रही है। इसके बाद राज्य सरकार अपनी पीठ स्वयं ही थपथपा कर स्वयं सहायता समूहों को बता रही है कि वे बिना ब्याज के समूहों को ऋण दे रही है।
उन्होंने कहा कि केन्द्रीय योजनाओं को अपने नाम पर प्रचार करने में राज्य सरकार माहिर है। हाल ही में राउरकेला के लिए विमान सेवा के शुभारंभ के समय भी राज्य सरकार ने श्रेय लेने का प्रयास किया था।