भुवनेश्वर। भुवनेश्वर क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान में चल रहा राष्ट्रीय कला उत्सवः2022-23 संपन्न हो गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रुप में भारत सरकार की राज्य शिक्षा मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी, सम्मामित अतिथि के रुप में भारत सरकार के माननीय शिक्षा राज्य मंत्री डॉ सुभाष सरकार, भारत सरकार के राज्य शिक्षा एवं विदेश राज्य मंत्री डॉ राजकुमार रंजन सिंह ने योगदान दिया। स्वागत भाषण दिया प्रो दिनेश प्रसाद सकलानी, निदेशक, एनसीईआरटी ने जबकि पांच दिवसीय आयोजन का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान भुवनेश्वर के प्राचार्य प्रो पीसी अग्रवाल ने। समापन समारोह दिन के 11.00 बजे से आरंभ हुआ, जिसमें आयोजित कुल 10 प्रतियोगिताओं के प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पानेवाले विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
आयोजित पांच दिवसीय राष्ट्रीय कला उत्सवः2022-23 में भारत की कुल 38 टीमों ने हिस्सा लिया। समारोह की मुख्य अतिथि तथा समारोह की अध्यक्षता कर रहीं भारत सरकार की राज्य शिक्षा मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी ने विजेताओं को पुरस्कृत किया तथा उन्होंने अपने संबोधन में भारत के समस्त बाल कलाकारों को उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना करतीं हुईं उनको कार्यसंस्कृति संपन्न तथा दूरदर्शी बनने का संदेश दिया। मुख्य अतिथि ने आयोजन की असाधारण कामयाबी पर प्रसन्नता व्यक्त की। आमंत्रित समस्त मंचासीन विशिष्ट अतिथियों ने भी बाल कलाकारों की हुनर की तारीफ की और आयोजन को उनके भावी जीवन के लिए मील का पत्थर बताया। आभार प्रदर्शन एनसीईआरटी संयुक्त निदेशक प्रो श्रीधर श्रीवास्तव ने किया।