भुवनेश्वर। लगातार विद्यालय में पढ़ाने के बजाय अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों के खिलाफ शिक्षा विभाग द्वारा कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। राज्य के विद्यालय व जनशिक्षा मंत्री समीर रंजन दाश ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि ऐसा ध्यान में आ रहा है कि अनेक शिक्षक लंबे समय तक स्कूलों से अनुपस्थित रह रहे हैं। इस बारे में नोटिस जारी करने के बाद भी नोटिस का जवाब तक नहीं दे रहे हैं। इस तरह के शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए राज्य सरकार ने निर्णय किया है। इसी तरह के कुल 96 शिक्षकों के बारे में पता नहीं लग पाया है। इन शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया विभाग द्वारा शुरू की गई है।
Home / Odisha / अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों के खिलाफ जारी रहेगी कार्रवाई – विद्यालय व जनशिक्षा मंत्री
Check Also
फसलों की बर्बादी ने फिर ली दो किसानों की जान
जाजपुर में एक किसान को दिल का दौरा पड़ने से मौत केंद्रापुर में दूसरे किसान …