-
गंभीर हालत में विमसार में दाखिल
-
वार्डर को नोटिस जारी
-
जेल डीआईजी ने मामले की जांच का आदेश दिया
-
जेलर का तबादला
संबलपुर। संबलपुर मंडल जेल में एक कैदी के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। सामान्य बहस पर जेल वार्डर स्मृतिरंजन नायक ने ही मारपीट की इस वारदात को अंजाम दिया। जिसमें कैदी अविनाश बेहेरा (दलेईपाड़ा-संबलपुर) का एक हाथ टूट गया है तथा शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोट आई है। गंभीर हालत में उसे वीर सुरेन्द्र साय इंष्टीटयुट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च में दाखिल कराया गया है। जेल डीआईजी अमीय कुमार पटनायक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच का आदेश दिया है। वार्डर स्मृतिरंजन नायक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसी बीच जेलर सौभाग्य रंजन बल का तबादला कटक के खुंटनी जेल किए जाने की जानकारी मिली है। जेल डीआईजी अमीय कुमार पटनायक ने पत्रकारों को बताया कि मामले की जांच का आदेश दे दिया गया है। जांच में यदि किसी को दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ निश्चित तौरपर कार्रवाई की जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार संबलपुर मंडल जेल कैदियों के लिए नि:शुल्क फोन की व्यवस्था की गई है। वार्डर स्मृतिरंजन नायक इस फोन की व्यवस्था देख रहा था। पिछले दिनों कैदी अविनाश ने आरोप लगाया था कि नि:शुल्क फोन के लिए भी जेल प्रबंधन कैदियों से रूपए की मांग करता है। जिसे लेकर पिछले 7 मार्च को वार्डर एवं अविनाश के बीच कहासुनी हो गई। इस दौरान वार्डर तैश में आ गया और उसने अविनाश की बेदम पिटाई कर दिया। खबर लिखे जानेतक मामले की जांच जारी थी। इस घटना पर शहर के सचेतन नागरिकों ने गहरी प्रतिक्रिया जाहिर किया है। उनका कहना है कि जेल में कैदियों से इस तरह की बर्बरता ग्रहणीय नहीं है। आरोपियों के खिलाफ ठोस से ठोस कार्रवाई होनी चाहिए।