Home / Odisha / बीएसई मैट्रिक की फाइनल परीक्षा 10 मार्च से

बीएसई मैट्रिक की फाइनल परीक्षा 10 मार्च से

भुवनेश्वर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (बीएसई), ओडिशा ने आज मैट्रिक योगात्मक परीक्षा 2 की तारीखों की घोषणा कर दी है। 10वीं कक्षा के छात्रों के लिए योगात्मक परीक्षा-2 10 मार्च, 2022 से शुरू होगी। मैट्रिक योगात्मक परीक्षा 17 मार्च तक चलेगी। कक्षा 10 की मध्यमा और स्टेट ओपन स्कूल सर्टिफिकेट 2023 (प्रथम) के लिए भी परीक्षा एक साथ आयोजित की जाएगी।
कटक में बीएसई कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बीएसई अध्यक्ष ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसी तरह, वोकेशन ट्रेड के लिए प्रैक्टिकल 15 फरवरी से शुरू होकर 22 फरवरी, 2023 तक चलेंगे। प्रैक्टिकल बाहरी परीक्षकों द्वारा किए जाएंगे, जिन्हें बोर्ड द्वारा नियुक्त किया जाएगा।
नियमित, मध्यमा और अन्य सहित सभी श्रेणी के छात्रों के लिए प्रश्न समान रहेंगे।
योगात्मक परीक्षा-1 में निर्धारित परीक्षा केन्द्र एवं नोडल केन्द्र योगात्मक मूल्यांकन 2 परीक्षा के लिए समान होंगे। योगात्मक-2 परीक्षा का मूल्यांकन योगात्मक परीक्षा-1 में किए गए मूल्यांकन के समान होगा। बीएसई के अधिकारियों के अनुसार, फॉर्मेटिव असेसमेंट III दिसंबर 2022 के तीसरे सप्ताह तक स्कूल स्तर पर आयोजित किया जा चुका है और फॉर्मेटिव असेसमेंट चार अब स्कूलों में जारी है और फरवरी के दूसरे सप्ताह तक पूरा हो जाएगा।
15 फरवरी से 22 फरवरी 2023 तक संबंधित मेंटर स्कूलों द्वारा फॉर्मेटिव असेसमेंट III और चार दोनों के अंक अपलोड किए जाएंगे।
इसके साथ ही हाई स्कूल और मध्यमा पाठ्यक्रम के लिए कक्षा 9वीं का योगात्मक मूल्यांकन-II 2022-23 20 फरवरी से 25 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन तटस्थ विद्यालयों में 22 फरवरी से 28 फरवरी 2023 के बीच किया जायेगा।
बीएसई ओडिशा के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि अगला शैक्षणिक सत्र 2023-24 अप्रैल 2023 से मार्च 2024 तक होगा।

Share this news

About desk

Check Also

मेजर व मंगेतर से उत्पीड़न मामले में सात ‘रोड रोमियो’ गिरफ्तार, राजनीति तेज

11 मोबाइल फोन और एक वाहन भी जब्त  जांच के दौरान एक वीडियो और ऑडियो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *