-
केन्द्रीय संचार व आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव करेंगे शुभारंभ
-
ग्रामीण इलाकों में 100 4-जी टावर का भी उद्घाटन
भुवनेश्वर। ओडिशा में कल गुरुवार से इंटरनेट की 5-जी सेवाएं प्रारंभ होंगी। केन्द्रीय रेलवे, संचार, इलेक्ट्रोनिक्स व आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव भुवनेश्वर में इस सेवा का उदघाटन करेंगे। केन्द्रीय शिक्षा, कौशल विकास मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। भुवनेश्वर में शिक्षा व अनुसंधान विश्वविद्यालय में इसे लेकर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उल्लेखनीय है कि गत 29 दिसंबर को भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण के लिए शिलान्यास कार्यक्रम में मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा की थी कि आगामी 26 जनवरी से पूर्व ओडिशा में 5-जी सेवा का शुभारंभ किया जाएगा। इस घोषित तिथि से 21 दिन पहले ही इसकी सेवा कल से शुरू होने वाली है। केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव कल 5 जनवरी को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर, कटक और कई अन्य शहरों में 5-जी सेवाओं की शुरुआत करेंगे। दूरसंचार कंपनियों, जियो और एयरटेल ने इलाकों में 5-जी नेटवर्क मुहैया कराने के लिए जरूरी इंतजाम किए हैं। बताया जाता है कि दोनों कंपनियों ने 500 से अधिक बेस ट्रांसीवर स्टेशन स्थापित किया है। वैष्णव इस अवसर पर ओडिशा के ग्रामीण इलाकों में 100 4-जी टावर भी समर्पित करेंगे।