भुवनेश्वर। सूचना व जनसंपर्क विभाग राज्य सरकार का एक महत्वपूर्ण विभाग है। राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के प्रचार प्रसार व लोगों को जानकारी देने में इस विभाग के अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है, लेकिन उन्हें इस कार्य को अधिक अच्छे ढंग से करने व लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करना चाहिए। राज्य के सूचना व जनसंपर्क विभाग के सचिव संजय सिंह ने विभाग के अधिकारियों को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं।
अंग्रेजी नववर्ष के अवसर पर सिंह को विभाग के अधिकारियों ने स्वागत किया और सिंह ने भी अधिकारियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।
सूचना व जनसंपर्क विभाग के सम्मेलन कक्ष में आयोजित बैठक में सिंह ने कहा कि जिला स्तर पर कार्य करने वाले व सब डिविजन स्तर पर कार्य करने वाले जनसंपर्क अधिकारियों को एक माह में कम से कम एक सफल स्टोरी जारी करनी चाहिए। इन सफल स्टोरियों का संकलन कर विभाग द्वारा पुस्तक के रुप में भी प्रकाशित किया जाना चाहिए।
बैठक में विभाग के निदेशक इन्द्रमणि त्रिपाठी ने विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी। वैठक में विभाग के निदेशक (तकनीकी) सुरेन्द्र नाथ परिडा ने धन्यवाद दिया।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				
		