-
कहा, जनमानस को शांतिपूर्ण माहौल देना पहला लक्ष्य, अपराधियों के मन में होना चाहिए कानून का खौफ
शेषनाग राय, भुवनेश्वर।
जनसेवा के मामले में दरियादिली और अपराध नियंत्रण के मामले में तेज तर्रार माने जाने वाले गंजाम जिले के पुलिस अधीक्षक को नए वर्ष पर सरकार ने डीआईजी पद पर पदोन्नत किया है। आईपीएस बृजेश कुमार राय को अनुगूल रेंज की कमान सौंपी गई है। गंजाम में अपने कार्यकाल के दौरान कई उल्लेखनीय कार्यों को लेकर बृजेश कुमार राय की जनमनस में खूब चर्चा हुई। इसके साथ ही अपराध जगत में इनके खौफ का बोलबाला है। इनके मनोबल और कार्यशैली के कारण जिले के पुलिस महकमा एक अलग ही उत्साह और जज्बा देखने को मिला, जिसकी बदौलत इनके मातहत आने वाले थाने की कार्यशैली में पूरे राष्ट्र का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करते हुए गंगपुर पुलिस थाना देश में बेहतरीन थानों की सूची में दुसरे नंबर रहा। एसपी राय ने राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे फाइव टी अभियान का गंजाम के पुलिस महकमें सफलपूर्वक क्रियान्वयन कराया है। इसके साथ ही थाने में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के साथ सौहार्द पूर्ण व्यवहार रखने का इन्होंने सदैव संदेश दिया।
राय का मानना है कि पुलिस जनता की सेवा और सुरक्षा के लिए है। पुलिस का व्यवहार जनता के साथ दोस्ताना होना चाहिए। पुलिस का भय अपराधियों के बीच होना चाहिए, ना कि जनता के बीच। इसके साथ ही पुलिस को अपने कर्तव्यों का पालन ईमानदारी से करना चाहिए। डीआईजी के पद पर पदोन्नत किए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि मैं अपनी नई जिम्मेदारी के प्रति और मेहनत के साथ समर्पित रहेंगे। इसके साथ ही चुनैतियों का समाधान कर संबंधित क्षेत्र में एक शांति पूर्ण माहौल जनता को प्रदान करने का प्रयास करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने गंजाम की जनता के साथ उन सभी लोगों के प्रति आभार जताया जिन्होंने जिले को शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने में उनके नेतृत्व वाली टीम को अपना साथ दिया।