भुवनेश्वर। खुर्दा जिले के जटनी के आर्टिस्ट एल ईश्वर राव ने 8 इंच लंबी पेंसिल लीड पर ‘हैप्पी न्यू ईयर 2023’ उकेर कर सभी को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं। राव ने दावा किया है कि पेंसिल की लीड पर संदेश उकेरने में उन्हें दो दिन लगे। उन्होंने भगवान श्री जगन्नाथ से सभी को नए साल का आशीर्वाद देने की प्रार्थना की है।
लघु कला और मूर्तियों को मूर्त रूप देने के गौरव के साथ-साथ राव 20 वर्षों से कला के रूप का अभ्यास कर रहे हैं।
इससे पहले वे बोतलों में पत्थर पर नक्काशी, साबुन की नक्काशी, लकड़ी की नक्काशी, कोयले की नक्काशी, पत्थर की नक्काशी और इमली के बीज की नक्काशी कर चुके हैं। ऐसे कार्यों को लेकर वह लोगों के बीच लोकप्रिय हैं।
Check Also
नयागढ़ में रेत का अवैध परिवहन कर रहे 20 ट्रक जब्त
राज्य के परिवहन व खनिज मंत्री विभूति भूषण जेना की पहल पर हुई कार्रवाई नयागढ़। …