Home / Odisha / पुलिस ने रूसी नागरिक को हिरासत में लिया

पुलिस ने रूसी नागरिक को हिरासत में लिया

  •  भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर भीख मांगते देखा गया

भुवनेश्वर। ओडिशा के रायगड़ा जिले में एक रूसी सांसद सहित दो पर्यटकों की मौत की घटना के बीच ओडिशा पुलिस ने कल एक अन्य रूसी नागरिक को गिरफ्तार किया है। उसका नाम एंड्रयू ग्लैगोलेव बताया गया है। वह भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर भीख मांग रहा था। बताया जाता है कि पिछले कई दिनों से एंड्रयू भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन के पास प्लेकार्ड लेकर घूम रहा था। उसके हाथ में एक प्लेकार्ड था, जिसमें उसने लिखा था कि मैं एक रूसी शरणार्थी हूं। मैं युद्ध के खिलाफ हूं। मैं पुतिन के खिलाफ हूं। मैं बेघर हूं। कृपया मेरी मदद करें। कमिश्नरेट पुलिस ने कहा कि वह टूरिस्ट वीजा पर भारत आया था, जिसकी अवधि अब समाप्त हो चुकी है। पैसे नहीं होने के कारण वह रेलवे स्टेशन पर लोगों से मदद की गुहार लगा रहा था। वह अंग्रेजी नहीं समझता है और यहां कोई उसके साथ रूसी में बात नहीं कर सकता है। उसके बारे में जानकारी मिलने के बाद रेलवे स्टेशन के पुलिस अधिकारियों ने उसे भारत आने के उद्देश्य और उसकी समस्याओं के बारे में पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक जयदेव विश्वजीत ने कहा कि एंड्रयू वैध पासपोर्ट और वीजा के साथ भारत आया है। उनका टूरिस्ट वीजा अब एक्सपायर हो चुका है। हालांकि, उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में संबंधित अधिकारियों को शरण के लिए आवेदन किया है। रूसी नागरिक ने हमें दस्तावेज दिखाया है कि उसने शरण के लिए संयुक्त राष्ट्र में आवेदन किया है। हम इसे उचित प्राधिकारी के साथ सत्यापित करेंगे। हम इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि वह अब तक कहां ठहरे थे, किन जगहों पर गए थे।
गौरतलब है कि रूसी सांसद पावेल एंतोव और उनके दोस्त व्लादिमीर बुडानोव की रायगड़ा के एक होटल में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी।
रूसी नेता तथा अरबपति एंतोव 24 दिसंबर को होटल के एक निर्माणाधीन भवन में मृत पाए गए थे। ओडिशा पुलिस की क्राइम ब्रांच मामले की जांच कर रही है। पुलिस अभी तक यह पता नहीं लगा पाई है कि एंतोव गलती से होटल के कमरे की छत से गिर गये या उसने आत्महत्या की या दोनों मौतों के पीछे कोई अदृश्य कारण है।

Share this news

About desk

Check Also

नयागढ़ में रेत का अवैध परिवहन कर रहे 20 ट्रक जब्त

राज्य के परिवहन व खनिज मंत्री विभूति भूषण जेना की पहल पर हुई कार्रवाई नयागढ़। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *