-
केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को पत्र लिख कर दिया सुझाव
भुवनेश्वर। पुरी जिले के सत्यवादी बकुल वन विद्यालय के प्रबंधन का कार्य लोकसेवक मंडल को दिया जाए। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को पत्र लिख कर यह सुझाव दिया है। प्रधान ने अपने पत्र में कहा है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विकास के उद्देश्य से उत्कल मणि गोपबंधु दास की कल्पना को साकार करने के लिए सत्यवादी वन विद्यालय को सरकारी जंजीरों से मुक्त कर इसे सामाजिक उपक्रम या कामन प्रोपर्टी रिसोर्स के रुप में रुपांतरित करने की आवश्यकता है। इसलिए यदि इस विद्यालय को लोक सेवक मंडल के हाथों में दिया जाता है, तो 113 साल पुराना इस संस्थान का पुनरुद्धार किया जा सकता है तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सफल क्रियान्वयन को लेकर सफल उदाहरण बन सकता है। 13 सालों के बाद ओडिशा भाषा के आधार पर राज्य बनने को सौ साल पूरा करेगा। उस समय तक ओडिशा को पुनः शक्तिशाली, समृद्ध व भव्य करने के संकल्प को पूरा करना होगा। शिक्षा ही इस दिशा में मार्ग दर्शक बनेगा। पूर्व में सत्यवादी वन विद्यालय इकसवीं शताब्दी में मानव निर्माण का नींव रख रहा था। इसलिए इस विद्यालय को लोक सेवक मंडल को देने पर पंडित गोपबंधु दास व लाला लजपत राय जैसे महापुरुषों ने जो सपना देखा था, उसे पूरा किया जा सकेगा।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
